स्पेशल ट्रेन: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने किया 44 विशेष गाड़ियाें का संचालन, छ: झांसी से चलेगी
छठ पर्व को लेकर झांसी से छह एवं ग्वालियर स्टेशन से एक विशेष ट्रेन का संचालन किया गया है। वहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने कुल 44 स्पेशल गाड़ियों का संचालन किया है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने पुरी, हडपसर, मुम्बई बांद्रा टर्मिनस, पटना, गोरखपुर के लिए अलग-अलग तिथियों में गाड़ियां चलाई हैं। पीआरओ मनोज कुमार ने बताया कि दीपावली व छठ पूजा को लेकर लखनऊ, पटना, पुणे, बरौनी, मुंबई व हड़पसर के लिए झांसी मंडल से स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। झांसी से हडपसर (01924), झांसी-हडपसर साप्ताहिक स्पेशल (01926), झांसी-पुरी साप्ताहिक स्पेशल (01929), झांसी-ब्रांदा सुपरफास्ट स्पेशल (02199), झांसी-लखनऊ साप्ताहिक स्पेशल (04181), झांसी-पुणे त्योहार स्पेशल (04183) व ग्वालियर स्टेशन से ग्वालियर-बरौनी स्पेशल (04137) का संचालन किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 23, 2025, 06:43 IST
स्पेशल ट्रेन: छठ पूजा को लेकर रेलवे ने किया 44 विशेष गाड़ियाें का संचालन, छ: झांसी से चलेगी #CityStates #Jhansi #ChhathPuja #ChhathFestival #Railway #SpecialTrain #SubahSamachar