Noida News: बिहार और झारखंड के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें
एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध होगीअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। उत्तर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन किया जाएगा। इनसे दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के यात्रियों को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने में बड़ी राहत मिलेगी।रेलवे के अनुसार, फिरोजपुर, लुधियाना, पटना और कटिहार के बीच विशेष ट्रेन चलेंगी। इनमें एसी, स्लीपर और जनरल श्रेणी के कोच की सुविधा उपलब्ध होगी। फिरोजपुर कैंट से पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22 अक्तूबर से 19 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन बुधवार को फिरोजपुर व बृहस्पतिवार को पटना से रवाना होगी। लुधियाना से सुपौल अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 22, 23, 24 अक्तूबर और सुपौल से 23, 24, 25 अक्तूबर को चलेगी। इसमें केवल जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। लुधियाना से ही कटिहार फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 22 और 23 अक्तूबर और कटिहार से 24 और 25 अक्तूबर को रवाना होगी। इसमें स्लीपर और जनरल दोनों श्रेणियों की व्यवस्था होगी। लुधियाना से ही पटना फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस 24 अक्तूबर और पटना से 26 अक्तूबर को रवाना होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 19:00 IST
Noida News: बिहार और झारखंड के लिए चलेंगी विशेष ट्रेनें #SpecialTrainsWillRunForBiharAndJharkhand #SubahSamachar
