Hair Transplant Case: लंबी सर्जरी, ज्यादा खर्च की वजह से विशेषज्ञ नहीं कर रहे हेयर ट्रांसप्लांट

कानपुर में कई प्लास्टिक सर्जन, डर्मेटोलॉजिस्ट और नामी विशेषज्ञ छोटी सर्जरी के चक्कर में सिर पर बालों का बवाल नहीं ले रहे हैं। इसके पीछे वजह हेयर ट्रांसप्लांट की लंबी प्रक्रिया और इसके रखरखाव पर आने वाला लंबा बजट है। छह से सात घंटे के हेयर ट्रांसप्लांट की बजाय दो से तीन छाेटी सर्जरी कर क्लीनिक और नर्सिंगहोम का खर्च निकाल रहे हैं। इसका फायदा उठाकर सामान्य डॉक्टरों के साथ कई झोलाछाप की क्लीनिक भी खुल गई हैं। हेयर ट्रांसप्लांट में छह से सात घंटे का समय लगता है। एक बार की प्रक्रिया में एक लाख से लेकर पांच लाख रुपये लगते हैं। इसमें 80 से 90 फीसदी खर्च, ओटी, स्टाफ, सहयोगी डॉक्टरों पर ही चला जाता है, जबकि उतनी देर में उससे कम स्टाफ के साथ दो से तीन अन्य सर्जरी की जा सकती हैं। यही वजह है कि बड़े डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट नहीं करना चाहते हैं, इसलिए बिना विशेषज्ञ वाले डॉक्टर और झोलाछाप अपनी दुकान चला रहे हैं। यह रोही के प्रति उतने गंभीर नहीं है। इसलिए कम खर्च में पूरी प्रक्रिया करने के लिए तैयार रहते हैं। डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि रस्तोगी के मुताबिक ओटी के हर घंटे का खर्च पांच से छह हजार रुपये है। एक क्रिटिकल केयर का डॉक्टर रोगी की मॉनिटरिंग के लिए चाहिए, जबकि थोड़ी-थोड़ी देर में एनेस्थेटिक की आवश्यकता पड़ती है। उसे पूरे आठ घंटे देने पड़ते हैं। चार से पांच स्टाफ मौजूद रहता है। एलर्जी, बीपी की मॉनीटरिंग, खाने पीने, हेडवॉश, ड्रेसिंग के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की जरुरत पड़ती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hair Transplant Case: लंबी सर्जरी, ज्यादा खर्च की वजह से विशेषज्ञ नहीं कर रहे हेयर ट्रांसप्लांट #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #HairTransplantScam #KanpurHairTransplantDeath #EngineerDeathAfterTransplant #KanpurHairClinicScam #HairTransplantInKanpur #HairTransplant #SubahSamachar