Sitapur News: पीएम आवास योजना में खेल, पति और पत्नी दोनों को आवास

सीतापुर। पीएम आवास योजना ग्रामीण में सचिव सहित अन्य जिम्मेदारों की मनमानी चल रही है। वह अपने हिसाब से आवास आवंटन का कार्य नियमों के खिलाफ जाकर कर रहे हैं। जिन परिवारों को पहले आवास मिल चुके हैं, उन्हीं को दोबारा आवास दिए जा रहे हैं। पति-पत्नी दोनों को आवास की सुविधा दी गई है।पीएम आवास योजना (ग्रामीण) में अपात्रों के चयन से पात्र योजना के लाभ से वंचित हैं। तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर अपात्रों को लाभ दिया जा रहा है। एलिया विकास खंड की ग्राम पंचायत बसेती में गंगाराम, रामा और जाहिरा को साल 2020-21 में पीएम आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया है। जबकि इन परिवारों को पूर्व में भी आवास सुविधा का लाभ दिया जा चुका है। वर्ष 2015-16 में गंगाराम की पत्नी रामकली को इंदिरा आवास योजना से लाभान्वित किया गया है। इसी तरह साल 2013-14 में इसी योजना से रामा के पति रामसनेही और जाहिरा के पति उस्मान खां को आवास की सुविधा दी गई है। ब्लॉक सूत्रों के अनुसार इस फर्जीवाड़े में संबंधित ग्राम विकास अधिकारी के साथ पूर्व आवास बाबू भी शामिल है। वर्तमान में वह परसेंडी ब्लॉक में तैनात हैं। संबंधित सचिव पर अफसरों की भी कृपा दृष्टि है। इन्हें क्लस्टर से इतर ग्राम पंचायतों का चार्ज दिया गया। इनकी और से अन्य ग्राम पंचायतों में भी आवास स्वीकृति कार्य में गड़बड़ी की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Pm aawas



Sitapur News: पीएम आवास योजना में खेल, पति और पत्नी दोनों को आवास #PmAawas #SubahSamachar