फसल में बीमारी दिखने पर ही करें दवा का छिड़काव : डाॅ. सुरेश
निसिंग। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के दूसरे दिन किसानों को धान फसल में आने वाली बीमारियों के बारे में अवगत करवाया। इस दौरान सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी डाॅ सुरेश कुमार ने कहा कि फसल में बीमारी के लक्षण दिखाई देने पर ही किसान दवा का छिड़काव करें और कृषि अधिकारी के परामर्श पर बीमारी को समय पर नियंत्रित करें ताकि बीमारी को दूसरे खेतों में खड़ी फसल में फैलने से रोका जा सके। वहीं, उप निदेशक डॉ वीडी ने धान फसल में लगने वाले रोगों और विशेष रूप से धान के बाैने रोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने फसलों में लगने वाले कीट एवं रोग की पहचान और निदान के लिए राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली एप की जानकारी भी दी। इस मौके पर वनस्पति संरक्षक अधिकारी डाॅ सूरज बनरवाल और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:19 IST
फसल में बीमारी दिखने पर ही करें दवा का छिड़काव : डाॅ. सुरेश #SprayMedicineOnlyWhenDiseaseIsVisibleInTheCrop:Dr.Suresh #SubahSamachar