Deoria News: स्कूल से घर जा रहे छात्र को पीटा

चनुकी। स्कूल से घर जा रहे एक छात्र को रास्ते में घेर कर पिटाई कर दी गयी। छात्र को पीटता देख कुछ लोग मौके पर पहुंचे तब तक मनबढ़ युवक सलेमपुर की तरफ भाग गए। घायल छात्र के पिता ने नामजद तहरीर पुलिस को दिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लड़कों को हिरासत में लिया है। लार थाना क्षेत्र के बरडीहा परशुराम निवासी परशुराम सिंह का बेटा वीर प्रताप सहजोर कक्षा सात का छात्र है। सोमवार को वह स्कूल से छूट्टी होने के बाद घर जा रहा था। तभी आधा दर्जन लड़के डंडा लेकर पहले से सहजोर चौराहा पर खड़े थे और उसे देखते ही मारना-पीटना शुरू कर दिए। मारपीट की घटना देख चौराहे के कुछ लोग दौड़े तब तक सभी भाग निकले। इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कोई नहीं मिला। इस मामले में घायल छात्र के पिता परशुराम सिंह ने नामजद तहरीर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक उमेश बाजपेयी ने बताया कि कुछ दिन पहले दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, उसी बात को लेकर फिर दोनों तरफ से मारपीट हो गई। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: स्कूल से घर जा रहे छात्र को पीटा #DeoriaNews #SubahSamachar