Etawah News: मां की डांट ये क्षुब्ध छात्रा ने खाया सल्फास, मौत
इकदिल। मां की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने जहर खा लिया। परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के कांकरपुर पंचायत के खादर गांव निवासी राजेंद्र राजपूत उर्फ राजू की पुत्री शिवांशी (15) कक्षा नौ की छात्रा थी। वह गांव के विद्यालय में पढ़ती थी। शनिवार को विद्यालय से लौटने पर मां ने उसे पढ़ाई न करने पर डांट दिया। इससे क्षुब्ध होकर देर रात छात्रा ने जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर पिता राजू उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। थानाध्यक्ष रण बहादुर सिंह ने बताया कि जांच में मां के डांटने पर छात्रा के जान देने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। प्रधान उमेश राजपूत ने बताया कि शिवांशी की बड़ी बहन की अगले महीने शादी है। मां संगीता देवी का रो रोकर बुरा हाल है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2023, 23:52 IST
Etawah News: मां की डांट ये क्षुब्ध छात्रा ने खाया सल्फास, मौत #EwCrimeSuicide #SubahSamachar