कॅरिअर निर्माण को लेकर गंभीर रहें विद्यार्थी : चौहान
रोजगार कार्यालय चंबा में जागरूकता शिविर का आयोजनसंवाद न्यूज एजेंसीचंबा। जिला रोजगार कार्यालय चंबा में व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कॅरिअर परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इसमें जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कॅरिअर के चुनाव को लेकर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन बहुत महत्वपूर्ण है। इस कारण अपने कॅरिअर को लेकर गंभीर रहें। कहा कि कॅरिअर चुनाव के लिए विद्यार्थियों को अपनी रुचियों, क्षमताओं और मूल्यों को समझने के लिए आत्म-मूल्यांकन करना चाहिए। इससे उन्हें अपने कॅरिअर के लक्ष्यों को निर्धारित करने में मदद मिलेगी। इस कार्य में विद्यार्थी अपने मार्गदर्शकों की सहायता भी ले सकते हैं। उन्होंने सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं बारे जानकारी दी। साथ ही इन योजनाओं का लाभ लेने बारे भी प्रेरित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 17:14 IST
कॅरिअर निर्माण को लेकर गंभीर रहें विद्यार्थी : चौहान #StudentsShouldBeSeriousAboutCareerBuilding:Chauhan #SubahSamachar