Una News: चलोला स्कूल में विद्यार्थियों को किया सम्मानित

नारी (ऊना)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चलोला में वार्षिक परीक्षा परिणाम दिवस को परिणाम प्रोत्साहन दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य अश्विन की अध्यक्षता में विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों की उपस्थिति में छात्रों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्य ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि परिणाम केवल अंकों का नहीं, बल्कि मेहनत, आत्मविश्वास और संकल्प का प्रतीक होता है। उन्होंने सभी छात्रों को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की और उन्हें सतत प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। अभिभावकों ने भी विद्यालय के इस प्रयास की सराहना की और शिक्षकों के मार्गदर्शन के प्रति आभार प्रकट किया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: चलोला स्कूल में विद्यार्थियों को किया सम्मानित #StudentsWereHonoredInChalolaSchool #SubahSamachar