Delhi News: प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार-बाहरी जिला नारकोटिक्स सेल ने की कार्रवाई, बड़ी मात्रा में दवाइयां बरामद, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर जांच में जुटी अमर उजाला ब्यूरोनई दिलली। बाहरी जिला नारकोटिक्स सेल ने प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने प्रतिबंधित दवाइयों का खेप बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया, निरीक्षक रितेश के नेतृत्व में पुलिस टीम को सात मई को सूचना मिली कि प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला आरोपी टिकरी कलां इलाके में आने वाला है। सूचना पर पुलिस की टीम ने वहां पर घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद पुलिस ने मेट्रो पिलर के पास संदिग्ध को देखा। पुलिस टीम को देखते ही आरोपी वहां से भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को पकड़ लिया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें कोडीन की 38 बोतलें और ट्रामाडोल के 144 कैप्सूल मिले। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुंडका थाने में नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट की तहत मामला दर्ज कर लिया। आरोपी की पहचान झज्जर हरियाणा निवासी नीरज के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर धंधे में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: प्रतिबंधित दवाइयों की सप्लाई करने वाला गिरफ्तार #SupplierOfBannedMedicinesArrested #SubahSamachar