Karnal News: मुख्य ट्रांसफार्मर में खराबी से ठप हुई आपूर्ति
- देर रात दुरूस्त होने पर करीब तीन बजे आई बिजली, लोगों ने ली राहत की सांस- 100 लाख यूनिट के पार बिजली की रोजाना खपत- बिजली का ज्यादा लोड बढ़ने के कारण हो रही ट्रिपिंग, कई जगहों पर अतिरिक्त ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर चलाया जा रहा कामसंवाद न्यूज एजेंसी करनाल। शहर में मंगलवार रात 132 केवी पावर हाउस के मुख्य ट्रांसफार्मर के उपकरण क्षतिग्रस्त होने से शहर की बिजली छह घंटे तक गुल रही। इस कारण पुराना बस स्टैंड व सेक्टर-12 सब स्टेशन से चलने वाले सभी फीडरों में बिजली नहीं आई। बुधवार सुबह से भी गर्मी ज्यादा होने के कारण शहर में बिजली दिनभर ट्रिपिंग करती रही। मंगलवार रात को पावर हाउस में मुख्य ट्रांसफार्मर का उपकरण खराब होने से मुख्य बाजार, जाटो गेट, मीरा घाटी, सुभाष गेट, जुंडला गेट, अर्जुन गेट, मंगल कॉलोनी, शिव कॉलोनी की बिजली रात साढ़े आठ बजे से करीब तीन बजे तक बाधित रही। इसके अलावा वार्ड एक व दो की सभी कॉलोनियों, मॉल रोड, अशोका कॉलोनी, सेक्टर 12, 13, लघु सचिवालय, मॉडल टाउन, सहित कई जगहों की बिजली भी साढ़े तीन घंटे बत्ती गुल रही। वहीं सेक्टर 36 के अंसल टाउन में मंगलवार रात करीब पांच घंटे व बुधवार दिन के समय ढाई घंटे तक बिजली नहीं आई। इस कारण से यहां के बाशिंदे गर्मी से जूझते हुए नजर आए। वहीं गर्मी उफान पर होने के कारण मंगलवार को बिजली की खपत 100 लाख यूनिट से ज्यादा दर्ज की गई। गर्मी के बढ़ने से निगम में आने वाली रोजाना की शिकायत भी 800 से ज्यादा पहुंच रही है। वहीं बिजली का ज्यादा लोड बढ़ने के कारण शहर में ट्रिपिंग हो रही है, कई जगहों पर अतिरिक्त ट्रॉली ट्रांसफार्मर लगाकर काम चलाया जा रहा है। इस माह जिले में अभी तक खर्च बिजली का ब्योरादिनांक - 2025 में कुल खपत (लाख यूनिट में)2024 में कुल खपत (लाख यूनिट में)एक मई 98.0778.57दो मई 66.3576.64तीन मई 72.4579.92चार मई 75.2489.13पांच मई 59.0192.36छह मई 69.81100.91सात मई 74.11105.17आठ मई 79.11105.70नौ मई 79.31104.3810 मई 83.33105.0511 मई 73.7663.2512 मई 80.0694.8213 मई 91.3994.8214 मई 91.5198.1315 मई 96.0794.8216 मई 97.0296.1317 मई 98.1795.1318 मई 96.4594.2119 मई 100.1298.2520 मई 100.1799.1221 मई 97.2398.13एचवीपीएनएल के मुख्य ट्रांसफार्मर के उपकरण खराब होने से शहर के दो मुख्य सब स्टेशनों की बिजली बाधित रही। हालांकि एक बार दूसरे ट्रांसफार्मर पर लोड डालकर देखा गया, कुछ समय तक शहर के कई हिस्सों की बिजली सुचारू हो गई। अब निगम की ओर से एचवीपीएनएल के मुख्य ट्रांसफार्मर के उपकरण को सही कर दिया गया है। - नसीब सिंह, अधीक्षण अभियंता, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:52 IST
Karnal News: मुख्य ट्रांसफार्मर में खराबी से ठप हुई आपूर्ति #SupplyDisruptedDueToFaultInMainTransformer #SubahSamachar