खुशखबर: एसएन के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अगले महीने से होने लगेंगी सर्जरी, मशीनों की शिफ्टिंग हुई शुरू

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अगले महीने से सर्जरी भी शुरू हो जाएंगी। यहां बनी मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर में मशीनों की शिफ्टिंग शुरू हो गई है। इससे मरीजों को ओपीडी, जांच और सर्जरी की एक ही इमारत में सुविधा मिल सकेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 09:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




खुशखबर: एसएन के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में अगले महीने से होने लगेंगी सर्जरी, मशीनों की शिफ्टिंग हुई शुरू #CityStates #Agra #Urosurgery #Neurosurgery #CancerSurgery #Cardiothoracic #SnMedicalCollege #यूरोसर्जरी #न्यूरोसर्जरी #कैंसरसर्जरी #कार्डियोथोरेसिक #एसएनमेडिकलकॉलेज #SubahSamachar