Solan News: परवाणू बाजार में पंजीकृत खोखा धारकों का सर्वे शुरू
परवाणू(सोलन)। परवाणू खोखा मार्केट में अवैध कब्जा जमाए बैठे कारोबारियों की जांच शुरू हो गई है। नगर निगम की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है। इस सर्वे में पंजीकृत और अवैध रूप से बैठे खोखा धाराकों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें सबलेट किए खोखो पर भी नियमानुसार कार्रवाई होगी।जानकारी के अनुसार परवाणू खोखा मार्केट को हिमुडा की ओर से नोटिस दिए जाने पर नगर परिषद परवाणू ने हिमुडा से दो माह का समय मांगा था। जनवरी के अंत में समय सीमा समाप्त होने जा रही है। इसको लेकर हाल ही में परवाणू उद्योग संघ, व्यापार मंडल, ईएसआई अस्पताल, हिमुडा के अधिकारियों, खोखा धारकों और नगर परिषद की बैठक भी हुई थी, जिसमें वेंडिंग जोन को लेकर भी चर्चा हुई है। इसमें खोखा धारकों को विभिन्न सेक्टरों में बसाने की तैयारी की जा रही है। जिसके लिए हिमुडा की ओर से जमीन तलाश की जा रही है। इसमें सिर्फ पंजीकृत खोखा धारकों को ही बसाया जाएगा। रिकॉर्ड के अनुसार नगर परिषद के पास करीब 148 खोखा धारक पंजीकृत हैं, लेकिन किसी भी खोखे पर कोई नाम या पंजीकृत नंबर मौजूद नहीं है। इनसेटपरिवार के एक ही सदस्य को मिलेगा खोखाबैठक में निर्णय लिया गया कि एक परिवार में केवल एक व्यक्ति को खोखा दिया जाएगा। इसके अलावा जिन खोखा धारकों के पास दुकान है या एक से अधिक खोखे हैं उनका पंजीकरण रद्द किया जाएगा। इसके अलावा खोखा धारक की ओर से नप को खोखा उसकी आय का एकमात्र साधन है का एक शपथ पत्र देना होगा।रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाईबुधवार से नगर परिषद में पंजीकृत 148 खोखा धारकों की जांच शुरू कर दी है। इसके लिए एक टीम बनाई गई है, जिसमें नगर परिषद के दो अधिकारी और रेहड़ी मार्केट के दुकानदारों से एक दुकानदार सदस्य है। यह टीम तह बाजारी और अवैध कब्जाधारकों की रिपोर्ट तैयार कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हालांकि पहले दिन किए गए सर्वे में पंजीकृत खोखा धारक ही अपनी दुकान चला रहा है। - अनुभव शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद परवाणू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
Solan News: परवाणू बाजार में पंजीकृत खोखा धारकों का सर्वे शुरू #ParwanooNewsSolanNewsParwanooKhokhaMarketIllegalPossession #SubahSamachar