Karnal News: प्रश्नावली प्रतियोगिता में स्वर्ण वाटिका स्कूल प्रथम
करनाल। राजकीय कन्या उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नावली प्रतियोगिता के दूसरे दिन 28 विद्यालयों के 84 विद्यार्थियों के बीच मुकाबला हुआ। इस दौरान प्रतियोगिता में स्वर्ण वाटिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरौंडा ने प्रथम स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोहंड एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करनाल संयुक्त रूप से दूसरा स्थान, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुड़ला ने तीसरा स्थान और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठकुराल ने कहा इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों को अपने विज्ञान ज्ञान, समझ और अनुप्रयोग क्षमता को परखने का अवसर देती हैं। मौके पर जिला विज्ञान विशेषज्ञ दीपक वर्मा, जिला गणित विशेषज्ञ सुमित मान, दलीप सिंह और हरीश ग्रोवर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 05, 2025, 03:21 IST
Karnal News: प्रश्नावली प्रतियोगिता में स्वर्ण वाटिका स्कूल प्रथम #SwarnVatikaSchoolFirstInQuizCompetition #SubahSamachar