Bareilly News: ऊंचे भवन, पतंगबाजी, ड्रोन और पक्षी वायुसेना के लिए खतरा

बरेली। भारतीय वायु सेना ने इज्जतनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन के आसपास बहुमंजिला भवनों, पतंगबाजी, ड्रोन की उड़ान और लगातार बढ़ रही बर्ड एक्टीविटी (पक्षियों के उड़ने) पर चिंता जाहिर करते हुए इसे वायु सेना के विमानों की उड़ान के लिए खतरा बताया है। एयरफोर्स के सुरक्षा प्रतिनिधियों ने मंगलवार को मंडलायुक्त सभागार में मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एयरफोर्स हवाई क्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन समिति की बैठक में इन बिंदुओं को उठाया। मंडलायुक्त ने इनको गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बैठक में वायुसेना के प्रतिनिधियों और पुलिस-प्रशासनिक व संबंधित विभागों के अधिकारियों ने वायुसेना परिसर के आस-पास सुरक्षा की दृष्टि से अवैध निर्माण, पंतगबाजी, जल भराव, कूड़ा डंपिंग, पशु-पक्षियों का आगमन आदि समस्याओं पर चर्चा की। वायु सेना के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एयरफोर्स स्टेशन के पास स्थित गांव चावड़, भूड़ा, नैनीताल हाईवे, दिल्ली हाईवे आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में पक्षियों के उड़ने के कारण समस्या आती है। यहां कई होटल और मैरिज लॉन भी हैं। ऐसे में शादियों के सीजन में वीडियोग्राफी के लिए ड्रोन भी उड़ाए जाते हैं। इनसे भी खतरा बना रहता है। कई भवन निर्धारित मानकों से ऊंचे हैं। मंडलायुक्त ने वायुसेना स्टेशन के आसपास बहुमंजिला भवनों की सूची बनाने के निर्देश भी संबंधितों को दिए।बैठक में डीएम अविनाश सिंह, सीडीओ देवयानी, एसपी सिटी मानुष परीक, एयरफोर्स के वायु कमान अधिकारी एयर कमांडर मधुप गंगोला, आंतरिक सुरक्षा व निरीक्षण अधिकारी विंग कमांडर दीपक प्रसाद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ग्रुप कैप्टन राजीव रंजन, प्रशासनिक सुरक्षा व निरीक्षण अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर पूर्वी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। संवाद----------10 किमी की परिधि में नहीं खोली जा सकेंगी मांस की दुकानेंमंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वायु सेना स्टेशन से 10 किमी की परिधि में मीट-मांस की दुकानें न खुलने दी जाएं। इस परिधि में मृत पशुओं के अवशेषों का भी प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने चावड़ गांव स्थित आरआरसी सेंटर किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने और वायुसेना स्टेशन के आसपास विशेष सफाई रखने के निर्देश दिए। स्टेशन के आसपास होने वाले जलभराव के निस्तारण के निर्देश भी दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 03:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: ऊंचे भवन, पतंगबाजी, ड्रोन और पक्षी वायुसेना के लिए खतरा #TallBuildings #KiteFlying #DronesAndBirdsPoseAThreatToTheIndianAirForce #SubahSamachar