निबंध प्रतियोगिता में तनुषा रही प्रथम
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बृहस्पतिवार को 22 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी इकाई द्वारा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय अटल का भारतीय राजनीति में योगदान रहा। प्रतियोगिता में 12 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। जिसमें कैडेट तनुषा ने प्रथम स्थान, कैडेट कीर्ति ने द्वितीय स्थान और लांस कारपोरल पूर्णिमा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं। आयाेजन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि अर्पित की। महाविद्यालय एनसीसी अधिकारी तथा अभियान की नोडल अधिकारी कैप्टन प्रो. लता कुमार ने प्रतियोगिता का आयोजन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 20:57 IST
निबंध प्रतियोगिता में तनुषा रही प्रथम #TanushaStoodFirstInTheEssayCompetition #SubahSamachar