Meerut News: पोस्टर प्रतियोगिता में तनुषा रही प्रथम
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय में सोमवार को एनसीसी इकाई 22 यूपी गर्ल्स बटालियन ने सशस्त्र सैनिक झंडा दिवस मनाया। इसमें पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कैडेट तनुषा को मिला। दूसरे स्थान पर तनीशा और तीसरे स्थान पर मानविका रहीं। एनसीसी अधिकारी प्रो. लता कुमार ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर हुए धन संग्रह के तीन मुख्य उद्देश्य है। पहला युद्ध के समय हुई जनहानि में सहयोग, दूसरा सेना में कार्यरत कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण और सहयोग हेतु और तीसरा सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के कल्याण हेतु रहा। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. अंजू सिंह ने सैनिकों के परिवारों के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। साथ ही कैडेट्स को राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में आरुषि सिंह, गौरी, आंचल, पूर्णिमा, अन्नू, मानविका, वंशिका, अंशु सहित 42 कैडेट्स ने प्रतिभागिता की। निर्णायक मंडल में प्रो. मोनिका चौधरी और डाॅ. कुमकुम रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 18:26 IST
Meerut News: पोस्टर प्रतियोगिता में तनुषा रही प्रथम #TanushaStoodFirstInThePosterCompetition #SubahSamachar
