Solan News: नेत्र रोगों की पहचान की तकनीक बताई
सिविल अस्पताल अर्की में आशा कार्यकर्ताओं को किया जागरूकसंवाद न्यूज एजेंसीअर्की (सोलन)। सिविल अस्पताल अर्की में आशा कार्यकर्ताओं के लिए नेत्र देखभाल पखवाड़े के तहत जागरुकता अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर एचआईवी काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सर्विसेज अर्की के काउंसलर डॉ. विजय कुमार शांडिल ने आशा कार्यकर्ताओं को आंखों की देखभाल, सामान्य नेत्र रोगों की पहचान और उनके बचाव के तरीकों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समय-समय पर आंखों की जांच करवाना और शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज न करना अंधत्व जैसी गंभीर समस्या से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।कार्यक्रम में सुपरवाइजर लीला दत्त गर्ग और भूषण वर्मा भी उपस्थित रहे। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत आशा कार्यकर्ताओं को फील्ड टेस्टिंग किट वितरित की गई। उन्हें यह भी बताया गया कि किट का उपयोग कर कैसे पानी के नमूनों में क्लोरीन, पीएच मान और अन्य तत्वों की जांच की जाती है।प्रशिक्षण का उद्देश्य आशाओं को अपने-अपने क्षेत्रों में पेयजल की गुणवत्ता की निगरानी में सक्षम बनाना है। बीएमओ डॉ. मुक्ता रस्तोगी ने आशा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने काम के साथ जल नमूने भी एकत्रित कर समुदाय को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस मौके पर जल शक्ति विभाग से गोपाल चौधरी, जयदेव और सपना भी मौजूद रहीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:24 IST
Solan News: नेत्र रोगों की पहचान की तकनीक बताई #TechniquesForIdentificationOfEyeDiseasesExplained #SubahSamachar