Himachal News: हिमाचल प्रदेश में तहसीलदारों के तबादले, यहां देखें सूची

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 11 तहसीलदारों और चार नायब तहसीलदारों के तबादले किए हैं। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से सोमवार को तबादला आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा ने इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। तहसीलदार ऋषभ शर्मा पांवटा, वेद प्रकाश सुंदरनगर, अनिल कुमार ठियोग, राजेश कुमार नेगी मोरंग, विनोद कुमार हिमाचल अनुसूचित जाति निगम सोेलन, सतेंद्र जीत नौहराधार, संजीव गुप्ता शिमला ग्रामीण, कपिल तोमर सचिवालय स्टैंप सेल, हीरा लाल घेष्टा हिमुडा शिमला, सुमेध शर्मा शिमला शहरी और धर्मपाल करसोग स्थानांतरित किए गए हैं। इसके अलावा तहसीलदार वीना ठाकुर और कैलाश के तैनाती आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। सरकार ने इन सभी तहसीलदारों को तैनाती के नए स्थान पर जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं। इन नायब तहसीलदारों के भी तबादले नायब तहसीलदार जगदीश शर्मा सोलन, भीष्म सिंह कंवर शिमला ग्रामीण, किशन लाल धुंधन सोलन और फरीद मोहम्मद पांवटा तहसील स्थानांतरित किए हैं। तीन अधीक्षण अभियंता बने मुख्य अभियंता प्रदेश सरकार ने तीन अधीक्षण अभियंताओं को मुख्य अभियंता के पद पर पदोन्नत किया है। पदोन्नति के बाद इनके तैनाती आदेश भी जारी किए गए हैं। इनमें ई. सुरेंद्र पॉल, सुरेश कपूर और नरेंद्र पाल सिंह चौहान शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Himachal News: हिमाचल प्रदेश में तहसीलदारों के तबादले, यहां देखें सूची #CityStates #HimachalPradesh #Shimla #TehsildarAndNaibTehsildarsTransferredInHimac #SeeListHere #SubahSamachar