Ujjain Mahakal: तेजा दशमी पर ऐसा हुआ शृंगार खुल गए महाकाल के त्रिनेत्र, भस्म रमाकर भक्तों को दिए दर्शन
भादौ मास शुक्ल पक्ष की दशमी पर आज मंगलवार सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। इस दौरान भक्तों ने देर रात से ही लाइन में लगकर अपने ईष्ट देव बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए अपनी बारी आने का इंतजार किया तो वहीं बाबा महाकाल भी भक्तों को दर्शन देने के लिए सुबह 4 बजे जागे। आज पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से भी गुंजायमान हो गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में भादव माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि वार मंगलवार सुबह 4 बजे भस्म आरती हुई। इस दौरान वीरभद्र जी से आज्ञा लेकर मंदिर के पट खुलते ही पण्डे पुजारियों ने गर्भगृह में स्थापित सभी भगवान की प्रतिमाओं का पूजन किया। जिसके बाद भगवान महाकाल का जलाभिषेक दूध, दही, घी, शक्कर पंचामृत और फलों के रस से किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। पुजारियों और पुरोहितों ने इस दौरान बाबा महाकाल का विशेष शृंगार कर कपूर आरती के बाद बाबा महाकाल को नवीन मुकुट के साथ फूलों की माला धारण कराई गई। जिसके बाद महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल के शिवलिंग पर भस्म अर्पित की गयी। आज सुबह भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल को त्रिनेत्र स्वरूप में शृंगारित किया गया। इन दिव्य दर्शनों का लाभ हजारों भक्तों ने लिया और जय श्री महाकाल का जयघोष भी किया जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल की गूंज से गुंजायमान हो गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मान्यता है की भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार साकार स्वरूप में दर्शन देते हैं। गायिका नेतन शर्मा एवं उमेश शर्मा ने किए भगवान श्री महाकाल के दर्शन महाराष्ट से आई प्रसिद्ध गायिका कु. नेतन शर्मा व उमेश शर्मा ने भगवान श्री महाकाल का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि यहां उन्हें ईश्वर के प्रत्यक्षसाक्षात्कार के साथ ही चमत्कारिक ऊर्जा का विलक्षण अनुभव हुआ। वे श्री महाकाल महालोक का भ्रमण कर भाव विभोर हो गए। बजाज परिवार ने भगवान श्री महाकाल को भेंट किया सुंदर नक्काशीदार रजत मुकुट भगवान श्री महाकाल के दर्शन, पुण्य लाभ लेने आने वाले देश-विदेश के श्रद्धालु गण भगवान श्री महाकाल की सेवा में आभूषण आदि अर्पित करते हैं। इसी क्रम में उज्जैन के समाजसेवी बजाज परिवार के योगेश, राकेश और मनीष बजाज ने भगवान श्री महाकाल की सेवा में सुन्दर नक्काशीदार युक्त, रुद्राक्ष एवं रजत बेलपत्र जड़ित रजत मुकुट भगवान को अर्पित किया। मंदिर के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आर. के. तिवारी ने भेंटकर्ता के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 07:00 IST
Ujjain Mahakal: तेजा दशमी पर ऐसा हुआ शृंगार खुल गए महाकाल के त्रिनेत्र, भस्म रमाकर भक्तों को दिए दर्शन #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainMahakal #BabaMahakal #MahakalAshAarti #MahakalDecoration #MahakalDarshan #SubahSamachar