Ratlam News: महिला से धोखाधड़ी करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम की थी साढ़े चार लाख की ठगी
शहर की एक महिला से उसकी समस्याओं का निराकरण करने का झांसा देकर पूजा-पाठ करने के नाम से 4.60 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में करीब सात माह से फरार चल रहे आरोपी 36 वर्षीयतरुणकोरीपिता रामगोपालसिह कोरी निवासीगाजियाबाद (उप्र) को गिरफ्तार करने में रतलाम पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर रतलाम लाकर जिला न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। ये भी पढ़ें-उज्जैन में गैसयुक्त धुआं फैलने से 15 छात्राएं बीमार, दो ICU में भर्ती; DM बोले- घबराने की जरूरत नहीं पुलिस के अनुसार 22 मई 2025 को रतलाम शहर की 32 वर्षीय विधवा महिला ने औद्योगिक क्षेत्र थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी पहचान ऑनलाइन माध्यम से आरोपी तरुण कुमार से हुई थी। तरुण कुमार ने अपना व्यवसाय ज्योतिषचार्य बताया था। उसे मैंने मानसिक रूप से परेशान होने की बात बताई थी। उसने परेशानी दूर करने के लिए पूजा-पाठ करना बताया था। उसके कहे अनुसार मैं पूजा-पाठ करती थी। उसने पूजा-पाठ कराने के लिए ऑनलाइन रुपयों का भुगतान करने के लिए कहा तथा उसके द्वारा किए गए ज्योतिष से संबंधित कार्यों का विश्वास दिलाया तथा अन्य लोगों से की गई चर्चा के स्क्रीन शॉट भी भेजे। साथ ही उसने कहा था कि आपके परिवार के सदस्यों को होने वाली समस्याओं का भी ज्योतिषी विधियों के अनुसार निवारण कर देंगा। मैंने यह बात अपनी दोनों बहनों को भी बताई थी। कुछ समय बाद तरुण कुमार द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड के माध्यम से पहली बार 15 अगस्त 2024 से 6 सितंबर 2024 तक कुल 13 हजार 200 रुपए फोन पे को माध्यम से भेजे थे। इसके बाद तरुण कुमार द्वाराबताए अलग मोबाइल फोन नंबर भी रुपए भेजे गए थे। इस प्रकार कुल 4 लाख 60 हजार रुपए उस ऑनलाइन भेजे थे। बाद में वह और रुपयों की मांग करने लगा, तब धोखाधड़ी होने की शंका होने पर उसे रुपए भेजना बंद कर दिया। उसने मेरे साथ बहला-फुसलाकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने तरुण कुमार के खिलाफ बीएनएस की धारा318(4), 3(5)के तहत प्रकरण दर्ज किया था। तभी से उसकी तलाश की जा रही थी, लेकिन वह नहीं मिल रहा था। कुछ दिन पहले एसपी अमित कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी व विवेचक एसआई हिमालसिंह डामोर निर्देश दिए थे। जांच के दौरान सायबर सेल की मदद ली गई तो उसकी लोकेशन गाजियाबाद की मिली। इस पर टीम दो दिन पहले गाजियाबाद पहुंची तथा एक स्थान पर घेराबंदी कर तरुण कुमार को गिरफ्तार कर लिया। टीम में थाना प्रभारी सत्येंद्र रघुवंशी, विवेचक एसआई हिमालसिंह डामोर, निरीक्षक अमित कोरी, आरक्षक नरेंद्रपावरा, कान्हा मेघवाल एवं सायबरके आरक्षक विपुलभावसार,राहुल पाटीदारवमोर सिंह डामोरशामिल थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 21:17 IST
Ratlam News: महिला से धोखाधड़ी करने का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार, पूजा-पाठ के नाम की थी साढ़े चार लाख की ठगी #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Ratlam #SubahSamachar
