Deoria News: दो करोड़ की लागत से बदलेगी देवरिया के कुशहरी घाट की सूरत

बरियारपुर। छोटी गंडक नदी तट स्थित ऐतिहासिक कुशहरी घाट अब उपेक्षा की छवि छोड़कर नए स्वरूप में नजर आएगा। क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र चौरसिया के प्रयासों से लगभग दो करोड़ रुपये की लागत से घाट के निर्माण एवं सुंदरीकरण का कार्य प्रारंभ हो गया है।सेतु निगम के सहायक अभियंता विवेक नायक ने बताया कि परियोजना पूर्ण होने पर घाट पर पक्की सीढ़ियां, पाथवे, रेलिंग, शेड, पेयजल सुविधा और प्रकाश व्यवस्था जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे श्रद्धालुओं को धार्मिक आयोजनों और स्नान के दौरान अत्यधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही, नदी के कटान की समस्या से भी आसपास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी।लंबे समय से जर्जर स्थिति में रहे घाट पर बरसात के दौरान फिसलन और जलभराव के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी झेलनी पड़ती थी। छठ, मकर संक्रांति जैसे पर्वों पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में लोगों को असुविधा होती थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 20:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: दो करोड़ की लागत से बदलेगी देवरिया के कुशहरी घाट की सूरत #DeoriaNews #SubahSamachar