Delhi: एआई और इनोवेशन का सबसे बड़ा कार्यक्रम राजधानी में शुरू, पांच लाख बच्चों को मिलेगी नवाचार की ट्रेनिंग
दिल्ली सरकार ने रविवार को दिल्ली एआई ग्राइंड नाम की एक बड़ी और ऐतिहासिक पहल की शुरुआत की है। यह देश की पहली शहर-केंद्रित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इनोवेशन मूवमेंट है, जिसका मकसद दिल्ली के छात्रों को भविष्य की एआई दुनिया के लिए तैयार करना है। यह अभियान 1,000 से ज्यादा स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई और विश्वविद्यालयों में चलाया जाएगा और 5 लाख से अधिक बच्चों और युवाओं को आधुनिक तकनीक और नवाचार की ट्रेनिंग देगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तकनीक-प्रधान सोच का ही परिणाम है कि दिल्ली ने एआई को हर कक्षा और हर छात्र तक पहुंचाने का फैसला लिया। दिल्ली सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बताया कि इस पहल के तहत छात्र डिजाइन थिंकिंग, प्रोटोटाइप बनाना, समस्या-समाधान और जिम्मेदार तकनीकी उपयोग जैसी कौशल सीखेंगे। आने वाले चार महीनों में 5,000 शिक्षकों को एआई मेंटर के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा और 1,000 छात्र-नेतृत्व वाले प्रोजेक्ट तैयार किए जाएंगे। दिल्ली के युवाओं के विचारों पर आधारित एक राष्ट्रीय इनोवेशन किताब भी प्रकाशित की जाएगी। यह कार्यक्रम 10 से 25 वर्ष के युवाओं को परिवहन, स्वास्थ्य, पर्यटन, शिक्षा, पर्यावरण, सुशासन, ऊर्जा, जल एवं कचरा प्रबंधन जैसे 10 प्रमुख क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देगा। यह केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक सतत आंदोलन है, जिसमें जागरूकता, जिला-स्तरीय राउंड, शोकेस और पायलट प्रोजेक्ट जैसे कई चरण शामिल होंगे। दिल्ली सरकार का मानना है कि यह मॉडल आगे चलकर देश के अन्य राज्यों में भी अपनाया जा सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 02:49 IST
Delhi: एआई और इनोवेशन का सबसे बड़ा कार्यक्रम राजधानी में शुरू, पांच लाख बच्चों को मिलेगी नवाचार की ट्रेनिंग #CityStates #DelhiNcr #Delhi #InnovationProgram #SubahSamachar
