Himachal News: नहीं बचेंगे शातिर, अब हर थाने में मिलेंगी साइबर एक्सपर्ट की सेवाएं
साइबर अपराधी अब पुलिस के हाथों से नहीं बच पाएंगे। प्रदेश के हर पुलिस थाने में साइबर एक्सपर्ट की सेवाएं मिलेंगी। प्रदेश के सभी 158 थानों में साइबर डेस्क स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए प्रदेश पुलिस विभाग यह कदम उठाने जा रहा है। योजना के तहत प्रदेश के सभी थानों में एक साइबर एक्सपर्ट तैनात होगा, जो साइबर अपराध के मामलों को संभालेगा। साइबर एक्सपर्ट को 10 दिन का विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रदेश पुलिस विभाग ने चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। साइबर डेस्क के माध्यम से साइबर अपराधों पर तेजी से कार्रवाई कर दोषियों को पकड़ा जाएगा। साइबर अपराधों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने के लिए प्रदेश के सभी थानों को साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर से जोड़ा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 11, 2025, 11:33 IST
Himachal News: नहीं बचेंगे शातिर, अब हर थाने में मिलेंगी साइबर एक्सपर्ट की सेवाएं #CityStates #Shimla #HimachalNews #SubahSamachar