Noida News: साढ़े तीन करोड़ से बदलेगी सोसाइटी की सूरत
फोटो है-सेक्टर 137 स्थित अजनारा डेफोडिल की एओए ने रेनोवेशन का काम शुरू किया-पेंट कंपनी को सोसाइटी की पेंटिंग के लिए करीब साढ़े तीन करोड़ का टेंडर दिया माई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर 137 स्थित अजनारा डेफोडिल सोसाइटी निवासियों को सोसाइटी में रहने पर एक सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी। सोसाइटी की अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) की ओर से सोसाइटी का रेनोवेशन शुरू कर दिया गया है। इसके लिए एओए की ओर से एक पेंट कंपनी को करीब साढ़े तीन करोड़ का टेंडर दिया गया है। ऐसे में कंपनी की ओर से सोसाइटी में पेंटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। सोसाइटी के एओए उपाध्यक्ष कुंदन प्रसाद ने बताया कि यहां पर एक महीने पहले ही नई एओए का गठन हुआ है। निवासियों के भारी बहुमत से पूर्व एओए पदाधिकारियों ने इस बार भी जीत हासिल की है। ऐसे में एओए का कर्तव्य है कि सोसाइटी के हित के लिए काम करें। ऐसे में एओए ने सोसाइटी का रेनोवेशन करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए एक पेंट कंपनी को साढ़े तीन करोड़ का टेंडर दिया गया है। अगले एक साल में यह काम पूरा हो जाएगा। पेंटिंग का काम पूरा होने के बाद सोसाइटी का नया रूप देखने लायक होगा। ऐसे में यहां पर रहने वाले लोगों को पॉजिटिविटी मिलेगी और इससे फ्लैट की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। ----------बिल्डर से आईएफएमएस की मांग कुंदन प्रसाद ने बताया कि सोसाइटी में कुल 15 टावर और 1236 फ्लैट हैं। यहां पर 2016 से लोगों ने रहना शुरू कर दिया था। सोसाइटी का बिल्डर 2022 में गया है, लेकिन अबतक बिल्डर ने आईएफएमएस का सात करोड़ रुपया नहीं दिया है। इस संबंध में हमने बिल्डर पर केस भी किया है। कुंदन प्रसाद ने बताया कि शासन प्रशासन से हमारी मांग है कि आईएफएमएस दिलवाने में हमारी मदद करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 18:34 IST
Noida News: साढ़े तीन करोड़ से बदलेगी सोसाइटी की सूरत #TheFaceOfTheSocietyWillChangeWithRs3.5Crore. #SubahSamachar
