Udham Singh Nagar News: गदरपुर में बनकर तैयार हो रहा प्रदेश का पहला कबड्डी छात्रावास
रुद्रपुर। प्रदेश का पहला कबड्डी छात्रावास गदरपुर के सकैनिया में बनाया जा रहा है। पेयजल निर्माण इकाई की ओर से मिनी स्टेडियम के कैंपस में छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है। करीब चार करोड़ नौ लाख 70 हजार रुपये की लागत से छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा होगा।प्रदेश सरकार की ओर से कबड्डी खिलाड़ियों को ध्यान में रख कर 60 बेड के छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। खेल विभाग की ओर से प्रदेश भर में विभिन्न खेलों के आवासीय छात्रावास का निर्माण किया गया है लेकिन कबड्डी खिलाड़ियों के लिए अभी तक प्रदेश में छात्रावास का निर्माण नहीं हुआ था। युवा कल्याण विभाग की ओर से प्रदेश का पहला कबड्डी छात्रावास गदरपुर सकैनिया इंटर कॉलेज के समीप बनाया जा रहा है। छात्रावास में खिलाड़ियों को ट्रायल के माध्यम से एंट्री दी जाएगी। ट्रायल में दिए गए विभिन्न इवेंटों के प्वाइंट के माध्यम से छात्रावास के लिए खिलाड़ियों की मेरिट निकाली जाएगी। पांचवीं पास खिलाड़ियों को कक्षा छह से छात्रावास में एंट्री मिलेगी, फिर 12वीं तक खिलाड़ी छात्रावास में रहकर पढ़ाई के साथ ही कबड्डी खेल के गुर सीखेंगे। हालांकि विभाग की ओर से अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि छात्रावास में बालक रहेंगे या बालिकाएं। प्रदेश का पहला कबड्डी छात्रावास गदरपुर में बनना शुरू हो गया है। चार करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण हो रहा है। छात्रावास बनने के बाद कबड्डी खिलाड़ियों को सहूलियतें मिलेंगी।- वजाहत हुसैन खां, जिला युवा कल्याण अधिकारी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 13, 2023, 23:49 IST
Udham Singh Nagar News: गदरपुर में बनकर तैयार हो रहा प्रदेश का पहला कबड्डी छात्रावास #RudrpurNews #SubahSamachar