Noida News: परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ी
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ा दिया है। नौवीं से 12वीं के छात्र अब पंजीकरण शुल्क और शैक्षिक विवरण 27 सितंबर तक ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। विभाग की ओर से छात्रहित में यह फैसला लिया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि छात्रों की ओर से अपलोड किए गए विवरणों की जांच प्रक्रिया 30 सितंबर से चार अक्तूबर तक चलेगी। अंतिम रूप से तैयार की गई फोटोयुक्त नामावली और संबंधित दस्तावेज 10 अक्तूबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करने होंगे। वहीं, शुल्क जमा करने के बाद छात्रों के विवरणों में त्रुटियों को ठीक करने के लिए अंतिम तिथि 30 सितंबर रात 12 बजे तक रखी गई है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 22, 2025, 19:07 IST
Noida News: परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर तक बढ़ी #TheLastDateForFillingTheExaminationFormHasBeenExtendedTillSeptember27. #SubahSamachar