Rohtak News: झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले नेता का किया जाएगा बहिष्कार

रोहतक। सुभाष नगर निवासियों की बैठक रविवार को हुई, इसमें आसपास के लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उपस्थित सदस्यों ने झूठा मुकदमा दर्ज करवाये जाने पर रोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सुभाष नगर में पार्क की जमीन लीज पर देने का अधिकार आयुक्त को नहीं है। एक नेता ने अपनी राजनैतिक शक्तियों का दुरुपयोग किया है। इस मामले में वह उनका सामाजिक बहिष्कार करेंगे। आरोप लगाया है कि वीटा प्लांट के अधिकारियों को बिना विज्ञापन करवाये एक व्यक्ति को पिछले दरवाजे से बूथ आवंटित किया गया। वीटा बूथ खुलने से सुभाष नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि बूथ पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाएगा। मंदिर व गुरुद्वारा जाने वाली महिलाओं व श्रद्धालुओं को असहज स्थिति का सामना करना पड़ेगा। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने इस मामले में एक नेता का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर विजय भुटानी, सुरेंद्र सहगल, सुभाष मल्होत्रा, अशोक हुडिया, यश धींगड़ा, हरीश चावला, सुरेश सुनेजा, अशोक दुआ, राजेंद्र भाटिया, जतिन बतरा, अशोक खुराना, प्रवीण सहगल, सुभाष सहगल, योगी अरोड़ा, सतपाल अरोड़ा, अनिल अरोड़ा, कमल दुरेजा सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: झूठा मुकदमा दर्ज करवाने वाले नेता का किया जाएगा बहिष्कार #Meeting #Demand #People #SubhasNagar #SubahSamachar