Deoria News: रिश्वत की मांग पर मंत्री ने दरोगा को लगाई फटकार

देसही देवरिया। महुआडीह थाना के एक दरोगा द्वारा विवेचना के नाम पर रुपये मांगने का मामला कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तक पहुंच गया। इस पर उन्होंने दरोगा को फटकार लगाई। सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्राली से जनवरी में महुआडीह क्षेत्र के जंगल बेलवा चौराहा के पास एक बाइक की टक्कर हो गई। बाइक सवार गौरीबाजार थानाक्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। हादसे में सभी बाल-बाल बच गए। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई कर कुछ दिनों बाद ट्रैक्टर को थाने से रिलीज कर दिया। आरोप है कि मामले के विवेचक एक दरोगा ने सहयोग करने के नाम पर पीड़ित से बीस हजार रुपये की मांग की। उस पर दबाव बनाने लगा। इस बात को लेकर चार दिन पहले दरोगा से तीखी बहस हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 01:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Deoria news



Deoria News: रिश्वत की मांग पर मंत्री ने दरोगा को लगाई फटकार #DeoriaNews #SubahSamachar