Budaun News: किराना व्यापारी समेत पत्नी को तमंचा दिखाकर बदमाशों ने खंगाला मकान
अहीरटोला नई बस्ती स्थित बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात दो बजे की घटनामकान के बाहर है दुकान, दोनों से जेवरात समेत दो लाख की लूट का आरोपउझानी (बदायूं)। अहीरटोला मोहल्ले की नई बस्ती में हाईवे के किनारे बदमाशों ने किराना की पूरी दुकान खंगाल डाली। दुकान के बेसमेंट में बने कमरे में व्यापारी समेत उसकी पत्नी को तमंचा दिखाकर अलमारी से जेवरात और नकदी निकाल ले गए। करीब डेढ़ लाख रुपये की लूट की सूचना के बाद सीओ समेत प्रभारी निरीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना भी किया।घटना बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे की है। मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया के मूल निवासी अजय साहू ने बरेली-मथुरा हाईवे के किनारे छोटे से एक ही परिसर में दुकान और मकान बना रखा है। दुकान में किराना का व्यापार करते हैं। बकौल अजय- बदमाश जीने पर लगे किवाड़ की कुंडी काटकर दुकान में घुस आए। उस वक्त अजय और उसकी पत्नी अलका बेसमेंट के कमरे में सो रहे थे। बदमाशों ने दोनों को सोते समय ही दबोच लिया। इसके बाद बदमाश दुकान से दो कट्टों में किराना का सामान, अलमारी से 60 हजार रुपये, सोने की चेन, कुंडल और चांदी के आठ सिक्के निकाल ले गए। बदमाशों की संख्या चार बताई गई है। इनमें तीन के पास तमंचे थे। करीब दो घंटे तक अंदर रहे बदमाशों के जाने के बाद दंपती ने बाहर निकलकर शोर मचाया तो मौके पर लोगों का जमघट लग गया। तड़के ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह, फिर सीओ शक्ति सिंह ने मौका मुआयना कर दंपती से घटना के बारे में जानकारी की। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।निर्माणाधीन दुकान की छत पर चढ़े, फिर दंपती से चाय बनवाईघटना के बाद व्यापारी अजय साहू ने पुलिस को बताया कि उसकी दुकान के पीछे भाजपा नेता की एक दुकान निर्माणाधीन है। निर्माणस्थल के पास ही सीढ़ी रखी थी। सीढ़ी लगाकर ही बदमाश उसकी छत पर चढ़े थे। घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने उसकी पत्नी से चाय भी बनवाई। डर के मारे उसने चाय बनाकर दे दी। बदमाश उसकी पत्नी का मोबाइल फोन भी ले गए, जिसे बाद में छत पर फेंक गए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2023, 00:36 IST
Budaun News: किराना व्यापारी समेत पत्नी को तमंचा दिखाकर बदमाशों ने खंगाला मकान # #Crime #SubahSamachar