Varanasi News: बैरियर फ्री होगा नगर निगम का सदन भवन

नगर निगम का बनने वाला नया सदन भवन बैरियर फ्री होगा। जो दिव्यांगों के अनुकूल साबित होगा। इसमें अवरोध मुक्त मार्ग होंगे। इसमें दिव्यांगों को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य कराया जाएगा। सभी विभागों के लिए अलग-अलग विभागीय खंड होगा। इनमें डेटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, पावर बैकअप सिस्टम, डीजी सेट, सीसीटीवी, स्पीकर, फर्नीचर, लिफ्ट, भूमिगत पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग सुविधाओं से लैस भवन होगा। इस सदन भवन में 300 पार्षदों की क्षमता का सदन हॉल, महापौर कक्ष एवं कार्यालय, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड होगा। प्रदेश के नगर विकास विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान करते हुए पहली किस्त जारी कर दी है। नगर विकास विभाग की ओर से कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस को नामित करते हुए 25.46 करोड़ रुपये जारी किया गया है। नगर निगम के उत्तरी छोर पर 70 हजार वर्गफीट में बनेगा। 96.99 करोड़ से इसका निर्माण होगा। 25 प्रतिशत धनराशि नगर निगम को लगानी है। नगर निगम के नए सदन भवन के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया की जिम्मेदारी सीएंडडीएस को दी गई है। छह मंजिला भवन का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा होगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि सीएंडडीएस को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही वहा निर्माण कार्य शुरू करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 21:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi News: बैरियर फ्री होगा नगर निगम का सदन भवन #TheMunicipalCorporation'sHouseWillBeBarrierFree. #SubahSamachar