Chamoli News: पांच दिन से बंद पड़ी ओडर ट्रॉली का संचालन शुरू

फोटोदेवाल। बीते 22 सितंबर से बंद पड़ी ओडर ग्राम पंचायत की हाइड्रोलिक ट्राॅली का पांचवें दिन शुक्रवार से संचालन शुरू हो गया। ट्राॅली का संचालन होने से ओडर के ग्रामीणों को राहत मिली। वर्ष 2013 की आपदा में झूलापुल बहने के बाद लोनिवि की ओर से पिंडर नदी पर ओडर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के लिए ट्रॉली लगाई गई है। हालांकि यहां पर झूलापुल बनाने का काम शुरू हो गया है लेकिन 12 साल से यह ट्रॉली ग्रामीणों का सहारा बनी है। मगर बीते सोमवार को ट्रॉली तकनीकी खराबी आने से बंद हो गई। तब से ग्रामीण तीन किमी पैदल चलकर गंतव्य तक पहुंच रहे थे। लोनिवि के एई जेके टम्टा ने बताया कि ट्रॉली को ठीक करा दिया गया है। वहीं ओडर के ग्रामीण पान सिंह, राजेंद्र सिंह आदि ने कहा कि ट्रॉली के संचालन से ओडर और सिलंगी के लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 19:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पांच दिन से बंद पड़ी ओडर ट्रॉली का संचालन शुरू #TheOperationOfTheOrderTrolleyWhichWasClosedForFiveDaysStarted. #SubahSamachar