Uttarkashi News: कॉलेज में हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम

पुरोला। बर्फिया लाल जुवांठा पीजी कॉलेज के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र (कोड 15030) में रविवार को नए पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए अभिविन्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अध्ययन केंद्र से नए जुड़े विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की अध्ययन प्रणाली, परीक्षा प्रक्रिया, ऑनलाइन-ऑफलाइन असाइनमेंट, अध्ययन सामग्री, परीक्षा फार्म व उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जारी नई दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई। साथ ही पूर्व सेमेस्टर की कक्षाओं को भी संबोधित करते हुए शिक्षकों ने विद्यार्थियों को अपने अध्ययन के प्रति नियमितता, समयबद्ध असाइनमेंट जमा करने व परीक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया। कार्यक्रम में सहायक समन्वयक राजेंद्र लाल आर्य, डॉ. यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ. भूपाल सिंह कार्की, प्रताप सिंह, कुन्दन सिंह रावत, कुशमिला रावत, प्रहलाद उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: कॉलेज में हुआ अभिविन्यास कार्यक्रम #TheOrientationProgramWasHeldAtTheCollege. #SubahSamachar