Noida News: 100 प्रतिशत सुरक्षा कवच से लैस होगी सोसाइटी
फोटो है-सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी में बनी नई एओए ने शुरू की तैयारी-सीसीटीवी कैमरे की मॉनिटरिंग के लिए नया कंट्रोल रूम भी बनेगामाई सिटी रिपोर्टर नोएडा। सेक्टर-93ए स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी को 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा। इसके लिए सोसाइटी में बनी नई अपार्टमेंट ऑनर्स एसोसिएशन (एओए) ने तैयारी शुरू कर दी है। सोसाइटी में अबतक 40 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। अब सोसाइटी परिसर का हर एरिया सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा।सोसाइटी के एओए उपाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया, सोसाइटी के बेसमेंट और पार्कों में कैमरे लगाए जाएंगे। हालांकि टावरों की लिफ्ट समेत बेसमेंट की लिफ्ट लॉबी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन अब पूरा बेसमेंट कैप्चर किया जाएगा। इसके अलावा सोसाइटी परिसर के पार्क और अलग-अलग टावरों में बनी लिफ्ट लॉबी में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इससे सोसाइटी परिसर में आने जाने वालों की पूरी जानकारी हो सकेगी। सोसाइटी के 40 प्रतिशत कैमरों की मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम से होती है लेकिन कैमरे बढ़ जाएंगे तो इसके लिए एक कंट्रोल रूम और बनाया जाएगा। किसी भी मुश्किल परिस्थिति में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा सकेगी। एंट्री और एग्जिट प्वाइंट का हो रहा सौंदर्यीकरण सुरेश कुमार ने बताया कि सोसाइटी के गेट में एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर सौंदर्यीकरण किया जाएगा। सोसाइटी के आउट साइड दीवार की पेंटिंग भी करवाई जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 17:58 IST
Noida News: 100 प्रतिशत सुरक्षा कवच से लैस होगी सोसाइटी #TheSocietyWillBeEquippedWith100PercentSecurityCover. #SubahSamachar
