Noida News: परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया

ग्रेटर नोएडा। एकल श्रीहरि बनवासी फाउंडेशन की ओर से सेक्टर डेल्टा-एक स्थित पीपल महादेव मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन बुधवार को कथा व्यास ने सुदामा चरित्र व परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया। सुदामा चरित्र को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। कथा व्यास साध्वी प्रीति पाराशर ने बताया कि सुदामा भगवान कृष्ण के अनन्य मित्र थे। उन्होंने भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन-पोषण किया। अत्यंत गरीबी के बाद भी उन्होंने हमेशा सदमार्ग और कर्तव्य परायणता के मार्ग का अनुशीलन किया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी मुकुल गोयल, अनुज सिंघल, सीमा बंसल, अतुल गर्ग, ओमप्रकाश, पूनम अग्रवाल आदि मौजूद रहीं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: परीक्षित मोक्ष का प्रसंग सुनाया #TheStoryOfParikshit'sSalvationWasNarrated. #SubahSamachar