Ayodhya News: आराधना के धागे से होगी श्रद्धा की बुनाई

अयोध्या। रामलला की शान अब उत्तराखंड के ऊन और राजस्थान की कशीदाकारी बढ़ाएंगे। सर्दी के मौसम को देखते हुए उनके लिए विशेष ऊनी वस्त्र तैयार कराए जा रहे हैं। इन पर उत्तरी भारत की पारंपरिक हस्तकला की झलक साफ झलकेगी। आराधना के धागे से श्रद्धा की बुनाई में कारीगर जुटे हुए हैं।भव्य महल में विराजमान रामलला के ठाठ-बाट किसी राजकुमार से कम नहीं हैं। मौसम के अनुसार उनकी सेवा का भी ध्यान रखा जाता है। अब चूंकि ठंड का दौर शुरू हो रहा है, इसलिए उनके वास्ते मौसम के अनुकूल वस्त्र तैयार कराए जा रहे हैं। रामलला के वस्त्र तैयार करने का जिम्मा मशहूर डिजाइनर मनीष त्रिपाठी को मिला है। उन्होंने बताया कि रामलला रोजाना नए कपड़े पहनते हैं। इस बार सर्दियों में रामलला लद्दाख की पश्मीना शाॅल, उत्तराखंड व राजस्थान के श्रम साधकों की ओर से तैयार किए जा रहे ऊनी वस्त्र धारण करेंगे।बताया कि रामलला के शृंगार में इस बार स्थानीयता और शिल्प कौशल का सुंदर मेल देखने को मिलेगा। उत्तराखंड व राजस्थान के श्रम साधक वस्त्र तैयार करने के बाद उनके पास दिल्ली भेजेंगे। फिर दिल्ली में उन वस्त्रों पर कढ़ाई व छपाई की जाएगी। सोने व चांदी के तार से रत्न जड़े जाएंगे। फिर विमान के जरिये रामलला के कपड़े अयोध्या भेजे जाएंगे। रामलला समेत चारों भाइयों व राम दरबार के लिए यह वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं। रोजाना नए वस्त्र धारण करते हैं रामललाभव्य महल में विराजने के बाद रामलला के ठाठ-बाट में और वृद्धि हो गई है। उनकी सेवा एक राजकुमार की तरह की जाती है। राजसी अंदाज में उनके राग-भोग व सेवा का प्रबंधन किया जाता है। उन्हें दिन के हिसाब से वस्त्र पहनाए जाते हैं। इसी तरह राजाराम के लिए भी ऊनी वस्त्र तैयार किए जा रहे हैं। ये ऊनी वस्त्र 15 दिन के भीतर अयोध्या पहुंच जाएंगे।दिन- वस्त्र का रंगरविवार-गुलाबीसोमवार-सफेदमंगलवार- लालबुधवार-हराबृहस्पतिवार-पीलाशुक्रवार-क्रीम कलरशनिवार-नीला

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: आराधना के धागे से होगी श्रद्धा की बुनाई #TheThreadOfWorshipWillWeaveDevotion #SubahSamachar