Bahraich News: मेडिकल काॅलेज में दवाओं की कमी, बाहर से खरीदनी पड़ी
बहराइच। मेडिकल काॅलेज में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन इस समय यहां कुछ दवाइयों का टोटा है। इससे मरीज बाहर से दवा लेने को मजबूर हैं। शुक्रवार को दवा वितरण काउंटर पर सुबह से मरीजों को लंबी लाइन लगानी पड़ी। वहीं, जब नंबर आया तो दवा ही नहीं मिली। इसके बाद बाहर मेडिकल स्टोर से कुछ लोगों को दवा लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। मेडिकल कॉलेज आए असलम ने बताया कि दवा वितरण काउंटर पर गैस का सिरप नहीं मिल रहा है। यहां मौजूद कर्मचारी ने बताया कि स्टॉक खत्म हो गया है। इसके बाद बाहर से दवा लेनी पड़ी। वहीं, प्रियंका गुप्ता ने बताया कि सुबह से लंबी लाइन में लगी थी। जब नंबर आया तो कुछ दवाएं तो मिल गईं, लेकिन एंटीबायोटिक का स्टॉक खत्म होने के कारण बाहर से दवाई लेनी पड़ी है। राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि दवा काउंटर पर कई दवाओं के न मिलने पर पैसे खर्च कर अमृत फार्मेसी से दवाएं लेनी पड़ीं। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में निशुल्क दवा मिल जाती है, लेकिन कई बार से स्टॉक की कमी के कारण दवाओं को बाहर से लाने में रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 24, 2025, 02:50 IST
Bahraich News: मेडिकल काॅलेज में दवाओं की कमी, बाहर से खरीदनी पड़ी #ThereIsAShortageOfMedicinesInTheMedicalCollege #TheyHadToBeBoughtFromOutside #SubahSamachar