Prayagraj : ट्रेनों में होगी डिजिटल पहरेदारी, सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे कोच
यात्रियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) प्रयागराज, झांसी एवं आगरा मंडल से संचालित सभी ट्रेनों के कोच में सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। लिंके हॉफमैन बुश (एलएचबी) के 895 कोच और इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) के 887 कोच कैमरे से लैस होंगे। वहीं, प्रयागराज और श्रमशक्ति सहित वीआईपी ट्रेनों में एआई वाले कैमरों का भी इस्तेमाल होगा। पहले चरण में प्रयागराज एक्सप्रेस, श्रमशक्ति एक्सप्रेस, प्रयागराज-डाॅ. अंबेडकरनगर, कालिंदी एक्सप्रेस, प्रयागराज-लालगढ़, सूबेदारगंज-देहरादून, सूबेदारगंज-मेरठ सिटी संगम एक्सप्रेस, सूबेदारगंज-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा जम्मू मेल आदि ट्रेनों को कैमरे से लैस किया जाएगा। एसी फर्स्ट, एसी टू, एसी थ्री, एसी चेयरकार, स्लीपर कोच में चार-चार एवं सामान्य श्रेणी, एसएलआर, पेंट्री कार आदि श्रेणी में छह-छह कैमरे लगेंगे। यह कैमरे 100 किमी प्रति घंटे से भी अधिक की रफ्तार और कम रोशनी में भी हाई क्वालिटी वाली फुटेज ले सकें। कैमरे कोच के चारों गेटों के आसपास कॉरिडोर में लगाए जाएंगे। इनकी कंट्रोलिंग एनसीआर मुख्यालय के साथ आगरा, झांसी एवं प्रयागराज स्थित डीआरएम ऑफिस में भी रहेगी। एनसीआर प्रशासन इंजनों में भी कैमरे लगाएगा। एनसीआर की ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। 887 आईसीएफ और 895 एलएचबी कोच में कैमरे से लैस होंगे। यह काम जल्द ही शुरू होगा। - शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 18:32 IST
Prayagraj : ट्रेनों में होगी डिजिटल पहरेदारी, सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगे कोच #CityStates #Prayagraj #Cctv #TrainCctv #VandeBharatTrain #SubahSamachar