Baba Mahakal Ujjain: भस्मारती में आज ऐसे हुआ बाबा महाकाल का शृंगार, प्रभारी मंत्री पहुंचे दर्शन करने

बाबा महाकाल के प्रांगण मेंबुधवार को कालों के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरानभस्म रमाकर शृंगारित हुए। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि बुधवार सुबह चारबजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृतपूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में शृंगार किया गया। इस दौरान बाबा महाकाल का शृंगार करने के बाद फिर उन्होंने भस्म रमाई। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि पर आज बाबा महाकाल सुबह चारबजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए,जिसके बाद सबसे पहले भगवान को ठंडे जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर औरघी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। यह भी पढ़ें:महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कराने के नाम पर अवैध वसूली, 10 आरोपियो को मिली जमानत, चार अब भी फरार पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का आकर्षक स्वरूप मेंशृंगार किया गया। भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस शृंगार के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। उसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई औरफिर कपूर आरती की गई। यह भी पढ़ें:उज्जैन पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार,24 बाइक बरामद प्रभारी मंत्री टेटवाल नेमहाकालेश्वर भगवान के दर्शन किया मध्यप्रदेश शासन में राज्यमंत्री (स्वतंत्रप्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार विभाग एवं प्रभारी मंत्री उज्जैन गौतम टेटवाल ने अपने उज्जैन प्रवास के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। पूजन राजेश पुजारी औरपुजारी आकाश शर्मा द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से उपप्रशासक एसएनसोनी द्वारा टेटवाल का स्वागत औरसत्कार किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 26, 2025, 06:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baba Mahakal Ujjain: भस्मारती में आज ऐसे हुआ बाबा महाकाल का शृंगार, प्रभारी मंत्री पहुंचे दर्शन करने #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #BabaMahakal #MahakalTempleUjjain #MahakalBhasmaAarti #UjjainMahakalTemple #BabaMahakalAarti #MahakalTemple #SubahSamachar