Amritsar News: पिस्टल और दो कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। थाना राजासांसी पुलिस ने तीन आरोपियों को एक पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह उर्फ बब्बा उर्फ भीम निवासी मोहल्ला जसवंत सिंह, तरनतारन, रोबन सिंह निवासी खब्बे डोगरा थाना सदर तरनतारन और जोएलप्रीत सिंह निवासी गांव नोने, थाना सदर तरनतारन के रूप में हुई है।डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना राजासांसी पुलिस ने तीनों आरोपियों को नाकाबंदी कर अदलीवाल मोड़, नया अड्डा राजासांसी के पास से दबोचा। तलाशी के दौरान उनके पास से एक 32 बोर की पिस्टल और दो कारतूस बरामद हुए। इस संबंध में थाना राजासांसी में दर्ज किया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 18, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: पिस्टल और दो कारतूस के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार #ThreeAccusedArrestedWithPistolAndTwoCartridges #SubahSamachar