Noida News: तीन दिवसीय एक्सपो आज से

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में बृहस्पतिवार से वैश्विक पंखा उद्योग एक्सपो शुरू होगा। इसका आयोजन हैवेल्स कंपनी कर रही है। इसमें पंखा निर्माण क्षेत्र की 120 से अधिक अग्रणी कंपनियां एक साथ आएंगी। इनमें हैवेल्स, सुजाता, पोलर और सिग्निफाई जैसे शीर्ष ब्रांड शामिल हैं। 23 अगस्त तक चलने वाले एक्सपो पंखा और पंखा तकनीक पर दुनिया का पहला समर्पित बिजनेस टू बिजनेस व्यापार मेला फैन एक्सपो के लिए तैयार है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: तीन दिवसीय एक्सपो आज से #Three-dayExpoStartsToday #SubahSamachar