Faridabad News: आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ
फरीदाबाद। राष्ट्रीय खेल दिवस यानी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर फरीदाबाद में भी 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं होंगी। इस उद्घाटन केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे। यह जानकारी जिला के अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने दी। उन्होंने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में दिनांक 29 अगस्त 2025 (पहला दिन) को सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर, फरीदाबाद में कार्यक्रम की शुरुआत मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि एवं शपथ ग्रहण से होगी। इसके साथ ही हॉकी मैच और एथलेटिक्स इवेंट्स का आयोजन किया जाएगा। विशेष अतिथि के रूप में हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री हरियाणा राजेश नागर, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलखा और विधायक सतीश कुमार फागना उपस्थित रहेंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:47 IST
Faridabad News: आज से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ #Three-daySportsCompetitionsStartFromToday #SubahSamachar