Nagaur News: कुचामन हत्याकांड में तीन इनामी शूटर बंगाल से गिरफ्तार, एक अब भी फरार, गोदारा गैंग से जुड़े तार
कुचामन सिटी में 7 अक्टूबर को जिम में व्यापारी रमेश रुलानिया की निर्मम हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मामले में पश्चिम बंगाल से तीन इनामी शूटरों को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये आरोपी महेश, गणपत और धर्मेंद्र हैं, जो इस हत्याकांड के मुख्य सूत्रधारों में शुमार थे। प्रत्येक पर एडीजी क्राइम दिनेश एमएन द्वारा दो दिन पहले 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। हालांकि चौथा मुख्य आरोपी जुबेर अभी भी फरार है, जिसकी तलाश तेज कर दी गई है। गौरतलब है कि कुचामन सिटी के स्टेशन रोड स्थित एक जिम में सुबह करीब 5:40 बजे बाइक एजेंसी संचालक रमेश रुलानिया वर्कआउट कर रहे थे, तभी नकाबपोश बदमाश ने उन पर तीन गोलियां चला दीं, जिससे मौके पर ही रमेश की मौत हो गई और हत्यारे मौके से फरार हो गए। वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया के माध्यम से ले ली थी। पुलिस जांच में पता चला कि यह हत्या रंगदारी न देने पर की गई थी। नवंबर 2024 में रमेश समेत कुचामन के कई व्यापारियों प्रॉपर्टी व्यवसायी आरिफ खान, कॉन्ट्रेक्टर महेश रामचंद्रका, पेट्रोल पंप मालिक संजय जैन और किराना व्यापारी रविकांत जैन को भी गोदारा गैंग से धमकियां मिली थीं। गैंग ने लाखों रुपये की रंगदारी मांगी थी, जिसे न देने पर हत्या की धमकी दी गई थी। ये भी पढ़ें:Jalore News:पिकअप सवार हमलावरों ने होटल के बाहर मचाया उत्पात, वाहनों में की तोड़फोड़ घटना के तुरंत बाद डीडवाना-कुचामन एसपी ऋचा तोमर ने मुख्य आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इसके बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने 15 अक्टूबर को इसे बढ़ाकर 1-1 लाख रुपये कर दिया, जिससे पुलिस की जांच को नई गति मिली। दिनेश एमएन ने खुद कुचामन पहुंचकर मामले की निगरानी की और जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया। पुलिस ने 500 किलोमीटर के दायरे में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिससे आरोपियों के सुराग मिले। अब तक की गिरफ्तारियां हत्या के सात दिनों के भीतर पुलिस ने षड्यंत्र रचने वालों सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें हिस्ट्रीशीटर सफीक खान (58 वर्ष), उसके बेटे समेत सहयोगी और एक नाबालिग शामिल थे। सफीक खान पर रंगदारी मांगने का मुख्य आरोप था। पुलिस को सफीक और रोहित गोदारा के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी बरामद हुई। गिरफ्तारियों के बाद इन आरोपियों को हथकड़ी लगाकर शहर के मुख्य मार्गों पर घुमाया गया। सफीक की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर कार्रवाई भी की गई। अब बंगाल से गिरफ्तार तीन शूटरों को मिलाकर कुल गिरफ्तारियां 11 हो गई हैं। ये शूटर गोदारा गैंग के लिए काम करते थे और हत्या को अंजाम देने के लिए राजस्थान भेजे गए थे, इन्होंने जिम में घुसकर कारोबारी पर सीधे निशाना साधा था। ये भी पढ़ें:बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा:उतरलाई ओवरब्रिज पर बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने भिड़ंत, दो लोग घायल बंगाल से भागते CCTV वीडियो आया सामने गिरफ्तारी के दौरान पश्चिम बंगाल की एक बिल्डिंग के बाहर आरोपियों का भागते हुए सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में तीनों आरोपी हड़बड़ी में इमारत से बाहर निकलते और गाड़ी में सवार होते दिख रहे हैं। पुलिस का दावा है कि ये वीडियो ट्रैकिंग में मददगार साबित हुए। बंगाल पुलिस के सहयोग से इन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया। बता दें कि रमेश रुलानिया की हत्या के बाद से कुचामन में व्यापक आक्रोश फैल गया था और परिजनों, जाट समाज और सर्व समाज के लोगों ने कुचामन थाने के सामने धरना दिया था, जिसमें सांसद हनुमान बेनीवाल, विधायक मुकेश भाकर समेत हजारों लोग शामिल हुए। धरनार्थियों द्वारा की गई मांगों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी, एनकाउंटर, थाना स्टाफ पर कार्रवाई और परिवार को सुरक्षा शामिल थी। 30 घंटे चले धरने के बाद प्रशासन ने सभी मांगें मान लीं और थाना प्रभारी व डीएसपी को लाइन हाजिर किया गया। पोस्टमार्टम से पहले शव का एक्स-रे कराया गया और शाम 6 बजे अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान शहर बंद भी रहा। अब मुख्य चार आरोपियों में से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन एक आरोपी जुबेर अभी फरार है। पुलिस ने उसके ठिकानों पर छापेमारी तेज कर दी है। एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि आनंदपाल गैंग के पुराने सदस्यों और इंटरनेशनल सिंडिकेट का इसमें हाथ है। रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण जैसे विदेश बैठे गैंगस्टर व्यापारियों का इनपुट लेते हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर ऑडियो क्लिप और मैसेज जारी कर जनता से सूचना मांगी है। एडीजी दिनेश एमएन ने कहा कि फरार आरोपी को भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा और व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। कुचामन पुलिस ने 100 से अधिक अधिकारियों की टीम गठित कर जांच जारी रखी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 09:58 IST
Nagaur News: कुचामन हत्याकांड में तीन इनामी शूटर बंगाल से गिरफ्तार, एक अब भी फरार, गोदारा गैंग से जुड़े तार #CityStates #Crime #Nagaur #Rajasthan #KuchamanBusinessman #RameshRulaniaMurderCase #AccusedArrested #Didwana-kuchaman #AdgCrimeDineshMn #BusinessmanShotInGym #SubahSamachar