Himachal: कालका-शिमला ट्रैक पर पांच दिन बाद चलीं तीन ट्रेनें, कम रही सवारियों की संख्या
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पांच दिन बाद शनिवार को ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। शनिवार को तीन ट्रेनें में कालका से शिमला की ओर चलाई गईं। हिमाचल में हुई मूसलाधार बारिश के बाद से ट्रेनों में सवारियां काफी कम हैं। अभी तक ट्रैक सुचारू रूप से चला हुआ है। 31 अगस्त व 1 सितंबर को हुई बारिश से विश्व धरोहर रेलवे ट्रैक पर मलबा, पत्थर व पेड़ गिरे थे। इसी के साथ पानी के तेज बहाव के साथ मिट्टी ट्रैक पर आ गई थी। इसके बाद पांच सितंबर तक कालका से शिमला व शिमला से कालका चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 06, 2025, 16:01 IST
Himachal: कालका-शिमला ट्रैक पर पांच दिन बाद चलीं तीन ट्रेनें, कम रही सवारियों की संख्या #CityStates #Shimla #KalkaShimlaTrain #SubahSamachar