SCO Summit: एससीओ के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र, सभी देशों ने कायराना हरकत की निंदा की
चीन की तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा की गई। घोषणा में कहा गया है, सदस्य देशों ने 22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने मृतकों और घायलों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना और सहानुभूति प्रकट की। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे हमलों के दोषियों, योजनाकारों और मददगारों को न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 10:45 IST
SCO Summit: एससीओ के संयुक्त घोषणापत्र में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र, सभी देशों ने कायराना हरकत की निंदा की #World #International #SubahSamachar