Deoria News: शौचालय की गिरी छत, मलबे में दबकर मासूम की मौत
तरकुलवा। क्षेत्र के सिसवा गांव के मुड़ीकटवा टोला में बृहस्पतिवार को शौचालय की छत गिरने से मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह शौचालय तीन साल पहले बना था। मासूम उस पर खेल रहा था। अचानक दीवार समेत छत गिर गई। बीडीओ जांच कराने की बात कही है। तरकुलवा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिसवा के मुड़ीकटवा टोला निवासी भृगुराशन राजभर महुआपाटन बाजार में सुर्ती की दुकान लगाते हैं। उनके दो बेटे राकेश राजभर और मुकेश पश्चिम बंगाल के आसनसोल में वेल्डिंग का काम करते हैं। मुकेश राजभर छोटा है। उसका छह वर्षीय पुत्र साजन कुमार चिउटहा के एक निजी स्कूल में यूकेजी का छात्र था। बृहस्पतिवार को दोपहर 2:30 बजे वह स्कूल से वार्षिक परीक्षा का प्रवेश पत्र लेकर घर लौटा। शाम छह बजे के करीब साजन घर के पास प्रधानमंत्री योजना से बने शौचालय की छत पर चढ़कर खेल रहा था। इस दौरान शौचालय की दीवार छत समेत अचानक भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबकर मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे कसया सीएचसी ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मां गुड्डी देवी बेटे का शव देखकर बेहोश हो गई। थाना प्रभारी मृत्युंजय राय ने बताया कि मासूम का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 08, 2025, 01:56 IST
Deoria News: शौचालय की गिरी छत, मलबे में दबकर मासूम की मौत #DeoriaNews #SubahSamachar