Haridwar News: बसंत भवन की दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन

हरिद्वार। नगर निगम की ओर से भूपतवाला के खड़खड़ी क्षेत्र बसंत भवन की दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने दर्जाधारी ओम प्रकाश जमदग्नि को ज्ञापन दिया। चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। रविवार को खड़खड़ी स्थित बसंत भवन के बाहर दिए गए धरने-प्रदर्शन में प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि इस नीलामी को वर्तमान शर्तों पर किया गया तो स्थानीय छोटे व्यापारियों का रोजगार समाप्त हो जाएगा, जो सामाजिक और आर्थिक रूप से गंभीर समस्या होगी। बसंत भवन दुकानों की नीलामी तत्काल रोकी जाए। कहा कि व्यापारियों को किसी भी सूरत में बेरोजगार नहीं होने दिया जाएगा, जरूरत पड़ने पर व्यापारी सड़कों पर उतरकर धरना-प्रदर्शन भी करेंगे। व्यापारियों के रोजगार को बचाने के लिए नगर निगम कार्यालय पर भूख हड़ताल भी पीछे नहीं हटेंगे। व्यापारी अनिल भारद्वाज ने कहा कि वर्षों से दुकानों में रहकर व्यापार कर रहे हैं। आज पहली बार ऐसा लग रहा है कि हमारा रोजगार छिन सकता है। सरकार को चाहिए कि वह पहले स्थानीय व्यापारियों के बारे में सोचे और फिर कोई निर्णय ले, ताकि, परिवार के लोगों को रोजी-रोटी मिलती रहे। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश सचिव मयंक मूर्ति भट्ट और शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा कि यह केवल व्यापार का मुद्दा नहीं है, यह रोज़गार और सम्मान की लड़ाई है, यदि प्रशासन ने समय रहते प्रकरण का समाधान नहीं किया तो आंदोलन और व्यापक रूप लेगा। संगठन इनकी लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगा। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक और महामंत्री आदेश मारवाड़ी ने कहा कि छोटे व्यापारियों के साथ इस तरह का व्यवहार समाज के लिए घातक है। कहा कि दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haridwar News: बसंत भवन की दुकानों की नीलामी के विरोध में व्यापारियों ने किया धरना-प्रदर्शन #TradersStagedASit-inProtestAgainstTheAuctionOfShopsInBasantBhawan #SubahSamachar