UP Crime: ट्रेडिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म...दो व्यापारियों से 34.52 लाख की ठगी, दंपती सहित पांच आरोपियों पर FIR
Varanasi Crime: ट्रेडिंग और गेमिंग प्लेटफाॅर्म के नाम पर दो व्यापारियों से 34.52 लाख रुपये की ठगी की गई है। मामले में भदोही के महाराजगंज निवासी बाबा प्रजापति, उसकी पत्नी पूनम और बेटे जयेश प्रजापति, महाराष्ट्र के ठाणे स्थित प्रगति नगर के वेद शाॅपिंग सेंटर निवासी सुरेश गुप्ता और सूरज यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जंसा थाना क्षेत्र के चौखंडी भाऊपुर निवासी पीड़ित संजय कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि उसकी भाऊपुर बाजार में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। बाबा प्रजापति समेत अन्य आरोपी दुकान पर आवाजाही करते थे। आरोपियों ने स्कीम बताया कि ट्रेडिंग की कंपनी और वेबसाइटचलाते हैं। अच्छा मुनाफा होता है। यदि कुछ निवेश करते हैं तो आपका जितना पैसा वेबसाइट के पास पड़ा रहेगा, उसका 6 प्रतिशत महीने के दर से मुनाफा मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 22, 2026, 00:59 IST
UP Crime: ट्रेडिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म...दो व्यापारियों से 34.52 लाख की ठगी, दंपती सहित पांच आरोपियों पर FIR #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
