Agra: आज घर से निकलें संभलकर... सुबह 8 बजे से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें कैसे गुजरेंगे वाहन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बुधवार को आगरा आगमन के कारण सुबह 8 बजे से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। एमजी रोड पर वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है। सुभाष पार्क से कोई भी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान से शाहगंज की ओर नहीं जा सकेगा। सभी वाहन कलेक्ट्रेट तिराहे से होकर निकाले जाएंगे। नालबंद तिराहे से भी वाहन कोठी मीना बाजार मैदान की ओर नहीं जा सकेंगे। रुई की मंडी से लोहामंडी चौराहा जाने के लिए वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। यहां से वाहन बोदला चौराहे से होकर गुजारे जाएंगे। एसीपी लोहामंडी कार्यालय से कोई भी वाहन सुभाष पार्क या नालबंद की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इसी तरह मदिया कटरा लोहामंडी से शाहगंज जाने वाले वाहन हरीपर्वत होकर एमजी रोड से निकलेंगे। शाहगंज की तरफ जाने वाले वाहनों को लोहामंडी चौराहे पर रोक दिया जाएगा। यहां से वाहन बोदला चौराहे से निकाले जाएंगे। इन स्थानों पर रहेगी पार्किंग व्यवस्था फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा और बोदला की साइड की बसों के लिए कोठी मीना बाजार फील्ड और फिरोजाबाद, भगवान टॉकीज, फतेहाबाद, शमशाबाद, रोहता और मलपुरा से आने वाली बसों के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड और पुलिस अस्पताल में पार्किंग की जाएगी। जबकि सामान्य दो और चारपहिया वाहनों के लिए जूता प्रदर्शनी और शिक्षा भवन में पार्किंग बनाई गई है, तो सेंट जौंस कॉलेज और आगरा कॉलेज में भी वाहन खड़े हो सकेंगे। वीआईपी वाहनों के लिए पार्किंग डायट सेंटर पंचकुइयां, एमजी रोड और एप कॉम मेट्रो पार्किंग बनाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 25, 2025, 23:14 IST
Agra: आज घर से निकलें संभलकर... सुबह 8 बजे से बदली रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानें कैसे गुजरेंगे वाहन #CityStates #Agra #UpPolice #SubahSamachar