Kanpur: ट्रैफिक प्रभारी ने ऑटो चालक को किया अपमानित, डीएम ने बना दिया विशिष्ट अतिथि…पढ़ें मामला

कानपुर कलक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में एक ऑटो चालक ने जिलाधिकारी जितेंद्र सिंह से 26 जनवरी को इच्छा मृत्यु की अनुमति देने की बात कही तो वे हतप्रभ हो गए। डीएम ने कारण पूछा, तो ऑटो चालक ने बताया कि ट्रैफिक प्रभारी ने बिना वजह उन्हें मारा और अपमानित किया है। इस पर डीएम ने पुलिस कमिश्नर को मामले की जांच करने के आदेश दिए। साथ ही, ऑटो चालक को गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आमंत्रित करते हुए सम्मानित करने की बात कही। नौबस्ता क्षेत्र के हनुमंत विहार के रहने वाले ऑटो चालक राकेश कुमार सोनी ने डीएम को बताया कि 30 दिसंबर को नौबस्ता चौराहा से बारादेवी की तरफ से ऑटो लेकर जा रहा था। तभी नौबस्ता चौराहा पर कुछ ई-रिक्शा चालक सवारी भरने के चक्कर में खड़े थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2025, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kanpur: ट्रैफिक प्रभारी ने ऑटो चालक को किया अपमानित, डीएम ने बना दिया विशिष्ट अतिथि…पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #KanpurNews #KanpurCrimeNews #KanpurPolice #SubahSamachar